रायपुर

बिरोदा डबल मर्डर का खुलासा, ताने से परेशान होकर बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या की
22-Jul-2025 7:14 PM
बिरोदा डबल मर्डर का खुलासा, ताने से परेशान होकर बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या की

बयाना के 10 हजार वापस न करने से भी था नाराज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 जुलाई। अभनपुर इलाके में 16 जुलाई को ग्राम बिरोदा में बुजुर्ग दंपत्ति भुखन ध्रुव 62 और रुखमनी ध्रुव 60  की  गला रेतकर हत्या के मामले में  पुलिस ने आरोपी राकेश बारले को गिरफ्तार किया है।

अभनपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम बिरोदा स्थित मकान में दोहरे हत्या कांड का एसएसपी लाल उम्मेद सिंह ने खुलासा किया है। ग्राम बिरोदा में जांच टीमों के सदस्यों द्वारा 5 दिन लगातार कैम्प कर लगभग 200 से अधिक लोगों से की गई थी  पूछताछ की गई। पुलिस को लॉस्ट सीन को फोकस कर की गई जांचमें पाया कि हत्यारे की बुराई करना एवं ताना मारना हत्या का कारण बना।

आरोपी पेशे से है झोलाछाप डॉक्टर।

ईश्वर साहू निवासी ग्राम बिरोदा अभनपुर रायपुर ने  रिपोर्ट दर्ज कराया कि गांव के गोडपारा बिरोदा निवासी भुखन ध्रुव अपने घर के कमरे के खाट पर एवं उसकी पत्नी रूखमणी ध्र्रुव की लाश घर पर पड़ी हुई थी।

अपनी जांच में पुलिस  ने फॉरेंसिक टीम एवं डॉग स्क्वाड की मदद लेकर प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से पूछताछ कर किया गया। पूछताछ के दौरान मृतक बुजुर्ग दंपत्ति के घर धमतरी के ग्राम कोड़ापार निवासी राकेश कुमार बघेल के रूप में चिन्हांकित किया गया।

डॉ. राकेश कुमार बारले ने बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या स्वीकार की।  उसने बताया कि वह पेशे से झोलाछाप डॉक्टर है, वह लगभग 2 वर्ष पूर्व ग्राम बिरोदा अभनपुर में आर.के.मेडिकल के नाम से दवाई दुकान खोलकर दवाई बिक्री करने के साथ ही लोगों का उपचार भी करता है। इसी दौरान लगभग 01 माह पूर्व मृतिका रूखमणी ध्रुव अपने हाथ दर्द का उपचार कराने राकेश कुमार बारले के पास आयी थी। उसने उपचार करने एवं दवाई देने पर मृतिका का हाथ दर्द ठीक नहीं हो रहा था तथा उपचार के दौरान मृतिका राकेश को लगातार पैसे देती थी। लगातार उपचार के दौरान भी मृतिका का हाथ दर्द ठीक नहीं होने पर मृतिका रूखमणी राकेश कुमार बारले से विवाद व झगड़ा करते हुये तुम दूसरे गांव से आकर उपचार के नाम पर मुझे तथा गांव के अन्य लोगोंं को बेवकूफ बनाकर ज्यादा पैसे ले रहो हो बोलने के साथ ही राकेश को लगातार ताना मारती थी एवं गांव के लोगों से आरोपी की बुराई भी करती थी। इसके अलावा आरोपी राकेश कुमार मृतक भूखन ध्रुव की ग्राम बिरोदा अभनपुर स्थित भूमि का सौदा रायपुर के एक व्यक्ति से कराया था जिस पर आरोपी द्वारा व्यक्ति से 10,000/- रूपये बयाना लेकर आरोपी द्वारा मृतक भूखन ध्रुव को दिया गया था, किंतु कुछ दिनों बाद मृतक भूखन ध्रुव अपनी भूमि को बिक्री करने से मना कर दिया तथा उस व्यक्ति का 10,000/- रूपये बयाना भी वापस नहीं कर रहा था, जिससे आरोपी परेशान रहता था। दिनांक घटना को मृतक भूखन ध्रुव आरोपी के दवाई दुकान में जाकर अपना बी.पी. चेक कराया एवं कुछ दवाई लिया तथा उसे अपने घर आकर उसका एवं अपनी पत्नि रूखमणी ध्रुव का भी उपचार करने कहा। जिस पर आरोपी शाम को लगभग 06:00 बजे मृतक के घर गया, मृतिका रूखमणी ध्रुव आरोपी को अपने घर में देखते ही उसे ताना मारते हुये इसे उपचार करना नहीं आता है इसे क्यों बुलाये हो कहने लगी। मृतक भूखन ध्रुव हाईड्रोसील बीमारी से ग्रसित था जिसका उपचार करने हेतु आरोपी उसके घर के कमरे में रखें खाट में उसे लेटाया तथा उसकी पत्नि को पानी गर्म कर लाने को कहा, जिससे वह किचन में चली गयी। आरोपी राकेश कुमार बारले पूर्व में हुये बातों तथा मौके की बातों को लेकर आवेश में आकर खाट में लेटे हुये हालत में भूखन ध्रुव ?ो अपने पास रखें चाकू से उसके गले एवं छाती में वार किया। रूखमणी ध्रुव किचन से गर्म पानी लेकर आयी तब आरोपी ने अपने पास रखे चाकू से उसके भी छाती एवं गले में चाकू से वार कर दोनों की हत्या कर दिया। 


अन्य पोस्ट