रायपुर

कल से 5 तक सभी जोन में सफाई कार्यो की समीक्षा बैठकें
22-Jul-2025 7:10 PM
कल से 5 तक सभी जोन में सफाई कार्यो की समीक्षा बैठकें

रायपुर, 22 जुलाई।  निगम के अपर आयुक्त स्वास्थ्य  विनोद पाण्डेय एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती प्रीति सिंह सभी 10 जोनों में जाकर जोन कार्यालयो में सफाई  कार्यों की समीक्षा बैठक लेंगे। कल 23 जुलाई को जोन 1 में 24 जुलाई को जोन 2 में, 25 जुलाई को जोन 3 में, 28 जुलाई को जोन 4 में, 29 जुलाई को जोन 5 में, 30 जुलाई को जोन 6 में, 31 जुलाई को जोन 7 में, 1 अगस्त को जोन 8 में, 4 अगस्त को जोन 9 में, 5 अगस्त को जोन 10 में प्रात: 8 बजे से होगी। बैठक में जोन कमिश्नर, जोन स्वास्थ्य अधिकारी सहित सुपरवाईजर, मेट  डोर टू डोर कचरा संग्रहण हेतु नियुक्त संस्था के प्रतिनिधि शामिल  होंगे।


अन्य पोस्ट