रायपुर

मंत्री वर्मा, पूर्व आईएएस टेकाम पाण्डे अतिथि होंगे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 जुलाई। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश का प्रथम प्रादेशिक अधिवेशन 3 अगस्त रविवार को रायपुर में होगा। आशीर्वाद भवन बैरन बाजार में आयोजित अधिवेशन में मुख्य अतिथि पेंशनधारी पूर्व शिक्षक, राजस्व, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा होंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पेंशनधारी पूर्व आईएएस, केशकाल के विधायक नीलकंठ टेकाम तथा पेंशनधारी बीजापुर पूर्व कलेक्टर आईएएस अनुराग पाण्डे उपस्थिति रहेंगे।
प्रदेश के सभी जिलों के प्रतिनिधि सदस्य सैकड़ों की संख्या में शामिल होंगे। महासंघ के संभाग अध्यक्ष प्रवीण कुमार त्रिवेदी, जिला के अध्यक्ष आर जी बोहरे ने बताया है कि प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव की अध्यक्षता में आयोजित इस अधिवेशन में पेंशनरों की राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय मुख्य समस्या मध्यप्रदेश राज्य पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा को विलोपित कर केन्द्र के समान केन्द्र के देय तिथि से महंगाई राहत (डीआर) लेने, 80 वर्ष के स्थान पर 65 वर्ष में अतिरिक्त पेंशन में वृद्धि, देश में वन नेशन वन पेंशन नीति लागू करने समेत दर्जन भर से अधिक पेंशनर्स हितैषी मामलों पर चिंतन कर निर्णय लिया जाएगा। अंत में नए प्रांताध्यक्ष का निर्वाचन किया जाएगा।