रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 जुलाई। रेलवे स्टेशन के पास होटल में ठहरे तस्करों को 48 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। गंज पुलिस के अनुसार स्टेशन इलाके में स्थित होटल उदय दीप के कमरा नंबर 205 से तीन युवकों को पकड़ा। पूछताछ में इन्होंने अपना नाम प्रदीप कुमार सोडिया
विनोद गुप्ता, दिनेश गुप्ता बताया। इनके पास रखे 4 बेग की तलाशी लेने पर 48.360 किलो गांजा मिला । पुलिस ने इसकी कीमत 4.83 लाख रूपए आंका है। तीनों पर धारा 20 नारकोटिक्स दर्ज किया गया है। तीनों मूलत: बिहार के निवासी हैं। और गांजा को सम्बलपुर उ?ीसा से लाना बताया है । गिरफ्तार आरोपी -प्रदीप कुमार सनोडिया उम्र 31 साल निवासी ग्राम रूपहीटा थाना भितहा जिला पश्चिमी चम्पारण बिहार। दिनेश गुप्ता उम्र 32 वर्ष, ग्राम जिगनई थाना भिता जिला पश्चिमी चम्पारण बिहार। विनोद गुप्ता उम्र 32 वर्ष, ग्राम रूपहीटा थाना भितहा जिला पश्चिमी चम्पारण बिहार।