रायपुर

मोहल्ले में दबंगई करने वाले की हत्या, दो सगे भाई गिरफ्तार
20-Jul-2025 7:34 PM
मोहल्ले में दबंगई करने वाले की हत्या, दो सगे भाई गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 20 जुलाई। शहर के खम्हारडीह थाना इलाके के भवानीनगर बस्ती में शनिवार को एक युवक की हत्या कर दी गई। हत्या गैंती (फरसा) मारकर की गई। घटना में मृतक की पहचान सुनील राव 24 के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सुनील राव बस्ती में दबंगई कर लोगों को धमकाता रहता था।

इसी विवाद के चलते कल रात इलाके के एक सुनसान खदान के। पास प्रकाश यादव 19 और राहुल यादव 20 ने गुस्से में आकर सुनील राव पर गैती से ताबड़तोड़ वार किए। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना रात  करीब 9.30 बजे की है खम्हारडीह पुलिस ने  दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर तडक़े 3.45. बजे धारा 103-1,03-5 का अपराध दर्ज किया  है।


अन्य पोस्ट