रायपुर

राजधानी के डाकघर नए साफ्टवेयर से हो रहे अपडेट, 22 से कामकाज
20-Jul-2025 7:33 PM
राजधानी के डाकघर नए साफ्टवेयर से हो रहे अपडेट, 22 से कामकाज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 20 जुलाई। रविवार को भी प्रधान  डाकघर समेत राजधानी के सभी उप डाकघर खुले रहे। लेकिन किसी भी तरह का नगद लेन-देन और डाक सामग्री का विक्रय, बुकिंग नहीं होगी। कल सभी डाकघरों में तकनीकी काम काज हुआ। विभाग कल, अपने कामकाज का नया साफ्टवेयर आईटी 2.0 अपलोड किया। इसके तहत रविवार को 10 साल पुराना डेटा माइग्रेट किया गया। साथ ही बैलेंस चेकिंग का काम भी हुआ। 22 जुलाई से इस नए  एक ही साफ्टवेयर से विभाग का सारा काम हो सकेगा। इस वेबसाईट को विभाग के ही आईटी विंग ने तैयार किया है। बीते 10 वर्ष से कैश ट्रांजेक्शन और डाक सामग्री विक्रय बुकिंग, डिलीवरी दो अलग-अलग साफ्टवेयर सेप   से किया जा रहा था। इसमें हो रही दिक्कतों को देखते हुए एकीकृत साफ्टवेयर तैयार किया है। प्रथम चरण में रायपुर के डाकघरों में लागू करने के बाद अगस्त में प्रदेश भर में लागू करने की तैयारी है। यह नई व्यवस्था देश के कई राज्यों में लागू हो चुकी है।

21 जुलाई को डाकघर में  वित्तीय लेनदेन नहीं होगा। वहीं अगले तीन से चार दिन डाकघर आने वाले नागरिकों को कई समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इससे डाकघरों में लंबी लंबी कतार देखने को मिलेगी।  एसएसपी श्री महावर ने बताया कि  छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल भविष्य के एपीटी एप्लिकेशन के रोल आउट की घोषणा करते हुए गर्व का अनुभव कर रहा है।  रायपुर डाक संभाग के समस्त 75 उपडाकघरों और 01 जीपीओ में  22 जुलाई से लागू किया जायेगा।

21 जुलाई को रायपुर संभाग के समस्त डाकघरों में किसी भी प्रकार का वित्तीय लेनदेन नहीं किया जायेगा।


अन्य पोस्ट