रायपुर
आटो चोरी कर काटकर बेचने वाले कबाड़ी गिरफ्तार
20-Jul-2025 7:27 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 जुलाई। राजधानी में ऑटो रिक्शा चोर सक्रिय हैं। बीते दो दिनों से ही सेज़बहार और खिलौरा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से दो ऑटो चोरी हुए हैं। सेजबहार निवासी हर्षित तिवारी 22 ने 17 जुलाई को अपने पिता का आटो रिक्शा सीजी 04टी ,8982 के चोरी होने की रिपोर्ट शनिवार को दर्ज कराई।इसकी कीमत दो लाख रुपए बताई गई है। इसके बाद वे लोग स्वयं आसपास के इलाके में रिक्शा तलाशने निकले तो उनके अलावा एक अन्य आटो भी
मठपुरैना पानी टंकी के पास वाले केजीएन फ्रिजर और यूनिवर्सल आटो इलेक्ट्रिकल गैरेज में कबाड़ अवस्था में मिला । आसपास पूछताछ के हवाले से हर्षित ने बताया कि गैरेज में ऑटो को कबाड़ी काटकर बेचते हैं । उसने गैरेज और कबाड़ में बदल चुके दो आटो का वीडियो बनाकर पुलिस को दिया। मुजगहन पुलिस ने इस मामले में 3 कबाडिय़ों को गिरफ्तार किया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे