रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 जुलाई। माहेश्वरी युवा मंडल महिला समिति ने शनिवार को एक होटल में सावन उत्सव काभव्य आयोजन किया। इसमें कई तरह की पारंपरिक प्रतियोगिताओं को शामिल किया गया। आयोजन में एक-दूसरे से बेहतर ठाकुरजी की माला सजाने, तुलसी का गमला सजाओ,सावन सुंदरी बनने, डांस और ग्रुप डांस हुए।
समिति के अध्यक्ष श्रीमति विद्या काबरा सचिव निधि चांडक कोषाध्यक्ष स्नेहा लाखोटिआ एवं मीडिया प्रभारी ममता टावरी ने बताया कि इस कार्यक्रम में सभी महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती स्वेता अग्रवाल एवं विशिष्ठ अतिथि मिस ईशा झांवर विशेष अतिथि अखिल भारतीय माहेश्वरी महिला संघटन की महामंत्री श्रीमती ज्योति राठी, प्रतिभा नत्थानी, नंदा भट्टड़, कविता राठी, प्रगति कोठारी उपस्थित थी।’
भूमिका नत्थानी एवं विधि लाहोटी कार्यक्रम की संयोजिका थी । कार्यक्रम को सफल बनाने सविता केला, रेखा हुरकट, नीलिमा लड्ढा, संगीता राठी, नीता बजाज, सीमा नत्थानी,सुरुचि नत्थानी, नम्रता राठी, आशा राठी, जयश्री सोनी,जयति डागा, निकिता नत्थानी, वर्षा मुंदडा, नीता गट्टानी, गीतिका चित लांगिया,प्रीति चांडक, चंचल राठी, रानी सोनी,सुषमा नत्थानी,मेघा दम्मानी, अंजलि गिलड़ा, हिमांशी मूंदड़ा, आयुषी सादानी, पुनिता तापडिय़ा विशेष रुप से उपस्थित रहीं।
ये रहीं विजेता-ठाकुर जी की माला सजाओ, (1) सरोज नथानी, (2) सुशीला जी बागड़ी, तुलसी जी की गमला सजाओ, (1)माधवी राठी, (2)स्वेता बाहेती, व्यंजन बनाओ, (1)हिमांशी चितलांगिया (2) स्वाती बागड़ी, रंगोली बनाओ, (2)पूजा सूरजन एंड सूचि शारदा, डांस, (1)स्मृति चांडक, (2)पूजा सूरजन, गुप डांस, (1) मोहिनी ग्रुप, नेहा मुंदडा, अंकिता राठी, नैना बागड़ी, राधिका डागा, (2) आशा राठी एंड मीनाक्षी राठी, ऑडियंस के लिए- तंबोला, लक्की ड्रा, और 3.गेम जोन रहा आकर्षण का केन्द्र।