रायपुर

आज मंदिर रक्षति रक्षक: जरूरी हो गया है-डॉ. मिश्रा
20-Jul-2025 7:12 PM
आज मंदिर रक्षति रक्षक: जरूरी हो गया है-डॉ. मिश्रा

जिला और राज्य स्तर पर कॉउंसिल का करें गठन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 20 जुलाई। छत्तीसगढ़ के सभी मठ- मंदिरों के संरक्षण को लेकर अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए जिला और राज्य स्तर पर काउंसिल का गठन किया जाएगा। डॉ कौशल कांत मिश्रा ने शनिवार  को वीआईपी रोड स्थित श्रीराम मंदिर के परिसर हॉल में मठ-मंदिर के संरक्षण के लिए आयोजित विशेष व्याख्यान माला में संत समाज और सनातन समाज से यह आह्वान किया।

विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष नंदन जैन, रिटायर्ड आईपीएस राजेश मिश्रा और भाजपा आरटीआई प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ. विजय शंकर मिश्रा मौजूद रहे।

मुख्य वक्ता डॉ. मिश्रा ने बताया कि भारत मे 5 लाख मंदिर है, वही मस्जिद 7 लाख से ज्यादा और चर्च करीब एक लाख होने जा रहा हैं, उन्होंने तुलनात्मक रूप से कंहा हिंदुओ की आबादी 110 करोड़ है, वही मुसलमान 20 करोड़ और क्रिश्चयन 3 करोड़ के करीब है। उन्होंने कंहा की मुगलों से भारत के केवल 40 हज़ार मंदिरों पर आक्रमण किया लेकिन आजादी के बाद सबसे ज्यादा मंदिरों को नुकसान हुआ। डॉ. मिश्रा ने कंहा की 5 लाख मंदिरों में से 4 लाख मंदिर सरकार के अधीन है। उसका देखभाल सरकार करती है , सरकार को हिन्दू मंदिरों से ही जीडीपी का 3 प्रतिशत हिस्सा मिलता है। उन्होंने कंहा की बचपन से हमें सिखाया गया है कि धर्मों रक्षति रक्षक: , लेकिन आज मंदिर रक्षति रक्षक: जरूरी हो गया है।

डॉ मिश्रा ने यह भी आह्वान किया कि जिला और राज्य स्तर पर कॉउंसिल का गठन करें। शंकराचार्य से कम से 3 महीने में एक बार बैठक करे, हाइकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में वह मदद करेंगे, क्योंकि यंहा सभी को यह समझना होगा कि देश की ताकत मंदिर है। मंदिर होगा तो गुरुकुल होगा, चिकित्सालय होगा, विद्यालय होगा जैसा आज से सालों पहले होता था, हर गाँव मे एक गुरुकुल था, जंहा से लोगो को मदद तक दी जाती थी। कार्यक्रम को भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष नंदन जैन ने भी संबोधित किया। रिटार्यड आईपीएस राजेश मिश्रा में आभार  प्रदर्शन किया, मंच संचालन वात्सल्य मूर्ति ने किया।


अन्य पोस्ट