रायपुर

छत्तीसगढ़ में वित्तीय समावेशन अभियान, 30 सितम्बर तक
20-Jul-2025 7:08 PM
छत्तीसगढ़ में वित्तीय समावेशन अभियान, 30 सितम्बर तक

रायपुर, 20 जुलाई। 1 जुलाई से प्रारंभ वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के तहत राज्य में अब तक कुल 1843 शिविरों का सफल आयोजन किया गया है, जिनके माध्यम से 5487 नए पीएम जनधन खाते खोले गए हैं, 7681 नागरिकों को पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना तथा 10706 नागरिकों को पीएम सुरक्षा बीमा योजना में पंजीकृत किया गया है।

इसके साथ ही 2222 नागरिकों को अटल पेंशन योजना से जोड़ा गया है, 3877 निष्क्रिय जनधन खातों का पुन: केवाईसी कर उन्हें सक्रिय किया गया है तथा 1889 खातों में नामांकन (नॉमिनेशन) दर्ज किए गए हैं। यह जानकारी भारतीय स्टेट बैंक के उप महाप्रबंधक एवं राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, के संयोजक राकेश कुमार सिन्हा ने एक प्रेस वार्ता में दी।


अन्य पोस्ट