रायपुर

भावना नगर में गाज गिरी, मोबाइल फटने से एक मृत, दो घायल
19-Jul-2025 7:33 PM
भावना नगर में गाज गिरी, मोबाइल फटने से एक मृत, दो घायल

रायपुर, 19 जुलाई। राजधानी में बिजली गिरने से एक युवक की मौत और दो लोग घायल हो गए। तीनों युवक छत में गेम खेलते बैठे थे।अचानक बिजली गिरने से यह हादसा हुआ।घायल युवकों का उपचार जारी है। घटना खम्हारडीह इलाके के  भावना नगर की है।

ये तीनों निर्माणाधीन मकान में मजदूरी कर रहे थे। दोपहर बारिश के समय छत में बैठकर मोबाइल खेल रहे थे तभी बिजली गिरने से मोबाइल फट गया और युवक की मौत हो गई। मृतक यूपी के गोरखपुर का निवासी सन्नी कुमार बरसैनी (20 वर्ष) बताया गया है। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है। एक लंबे अरसे बाद राजधानी में बिजली गिरने की घटना हुई है।


अन्य पोस्ट