रायपुर

जोरा मॉल के पास बस-कार, हाइवा दुर्घटनाग्रस्त
19-Jul-2025 7:26 PM
जोरा मॉल के पास बस-कार, हाइवा दुर्घटनाग्रस्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 19 जुलाई। राजधानी के कृषि विश्वविद्यालय इलाके में जोरा माल के पास ब्रिज में दुर्घटना हुई। इसमें एक बस, कार और हाइवा दुर्घटनाग्रस्त हुई। जिसमें  एक वैगन आर कार को ठोकर मारते हुए बस बीच रोड पर पलट गई। इस दौरान हा?इवा ब्रिज की रेलिंग में जा घुसी। इस घटना में कार के पहिए क्षतिग्रस्त हुए। इस घटना के चलते हाईवे का एक हिस्सा एक घंटे से अधिक बंद रखते हुए पुलिस ने बचाव कार्य किया। घटना में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों की पहचान की जा रही है। बस रायपुर से महासमुंद की ओर से रही थी। बस को बचाने के चक्कर में हाईवे डिवाडर पर जा चढ़ी।


अन्य पोस्ट