रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 जुलाई। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शनिवार दोपहर नवा रायपुर के सेक्टर-5 में एस्पायर फार्मासिटिकल यूनिट का शनिवार को उदघाटन किया। इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल एवं उप मुख्यमंत्री अरुण साव, एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, दुर्ग सांसद विजय बघेल, मंत्री लखन लाल देवांगन, मंत्री ओ पी चौधरी, मंत्री केदार कश्यप, मंत्री दयाल दास बघेल, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, मंत्री टंकराम वर्मा, विधायक अजय चंद्राकर, अमर अग्रवाल, राजेश मूनत, पुरंदर मिश्रा, सुनील सोनी, मोतीलाल साहू समेत सिडबी के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार विजयवर्गीय सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
निदेशक मंडल से कोमलचंद चोपड़ा, उज्जवल दीपक एवं अनिल देशलहरा ने बताया कि यह परियोजना ‘मेक इन छत्तीसगढ़’ अभियान का हिस्सा है, यह हाई-टेक फार्मा इकाई न केवल नवीनतम तकनीकों से सुसज्जित है, बल्कि यह राज्य के औद्योगिक एवं स्वास्थ्य क्षेत्र को भी एक नई दिशा देगी। साथ ही अंचल के सैकड़ों नौजवानों को रोजगार देगा।
राज्य सरकार के उद्योग विभाग की आकर्षक नीतियों द्वारा प्रदान की गई सुगमता, हृक्रष्ठ्र द्वारा भूमि आवंटन, स्वास्थ्य विभाग / ष्टत्ररूस्ष्ट की नीतियां / पॉलिसी का समर्थन और आर्थिक सहायता एवं सुरक्षा ने हमें इस यूनिट को कम समय में स्थापित करने में सक्षम बनाया। हम यहां से वैश्विक स्तर की दवाइयों का निर्माण कर, छत्तीसगढ़ को फार्मा क्षेत्र में अग्रणी बनाएंगे।