रायपुर
कल बस्तर में भारी बारिश का पूर्वानुमान
19-Jul-2025 7:17 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 19 जुलाई। एक निम्न दाब का अवदाब उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश और उससे लगे दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश होकर राजस्थान की के उपर सक्रिय हो गया है।
जबकि मानसून द्रोणिका अपनी सामान्य स्थिति पर बनी हुई है। यह माध्य समुद्र तल पर बीकानेर, सीकर, उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश, सीधी, डाल्टनगंज, पुरुलिया, कोंटई और उसके बाद पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। इसके प्रभाव से आंध्र प्रदेश और उससे लगे बस्तर क्षेत्र में कल भारी बारिश का पूर्वानुमान है। प्रदेश में कल 20जुलाई को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना है। प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे