रायपुर

रायपुर, 18 जुलाई। खमतराई इलाके के गोंदवारा के डेयरी में हत्या का मामला सामने आया है। गुरूवार दोपहर मृतक और डेयरी कर्मी मृतक का पूर्व परिचित है दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बाद धनेश की लाश डेयरी में मिली। संदेही व्यक्ति मौके से गायब हो गया। इसकी रिपोर्ट डेयरी संचालक कृष्ण कुमार वर्मा ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। मृतक की पहचान धनेश उर्फ धन्नू के रूप में हुई है। धनेश आपराधिक प्रवृत्ति का था और पूर्व में चोरी के एक मामले में जेल जा चुका था। प्र्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कल दोपहर धनेश का किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। बताया जा रहा है कि गुरुवार को धनेश चोरी की नीयत से डेयरी में घुसा था। इसी दौरान उसका डेयरी की छत पर े विवाद हुआ। यह घटना शाम करीब 4 बजे की है। करीब एक घंटे बाद, डेयरी में गाय-भैंसों को बांधने वाली जगह पर उसका शव खून से लथपथ हालत में मिला। धनेश के सिर पर फावड़े से हमला किया गया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने जब मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की, तो सामने आया कि डेयरी की देखरेख उदय नामक कर्मचारी करता था।
वारदात के बाद से वह लापता है। पुलिस को शक है कि उदय ने ही फावड़े से वार कर धनेश की हत्या की है। फ़िलहाल वह फरार है जिसकी पतासाजी की जा रही है।