रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 जुलाई। राजधानी रायपुर में बीते दो दिनों के भीतर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मारपीट, जान से मारने की धमकी, गाली-गलौज और धारदार हथियार से हमला करने जैसी घटनाएं सामने आई हैं। मामलों में पुलिस ने प्रकरणों में जांच प्रारंभ कर दी है।
ऐसा ही एक मामला सिविल लाइन इलाके में हो गई। जहां घर में घुसकर नाबालिग पर हमला हो गया। राहुल यादव ने रिपोर्ट में बताया कि 16 जुलाई की रात करीब 1.30 बजे अरमान हुसैनी, जुनैद खान, और निहाल यादव गाली गलौज करते हुए जबरन घर का दरवाजा तोडक़र अंदर घुसे और जान से मारने की धमकी देकर बाहर ले जाकर चाकू से जांघ, पीठ और पेट में हमला किया। फिर वहां से भाग निकले। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 115(2)296,3(5), 333, 351(2)का अपराध दर्ज कर लिया है।
राजेंद्र नगर निवासी सुधीर के साथ पूर्व में हुए विवाद का बदला लेने की नियत से आदि कुर्रे और उसके साथी ने हमला कर दिया। गुरूवार की रात 10:45 बजे सुधीर राशन लेने मोहल्ले में गया था। वहां वा आदि कुर्रे ने सुधीर को बाबा श्रीवास्तव के साथ पुराने विवाद को लेकर लकड़ी के डंडों से हमला कर दिया। हमले में बाएं हाथ, कंधे और पैर में चोटें आई हैं।
बाइक की चाबी को लेकर युवकों ने की मारपीट
कल रात खमतराई के बुनियाद नगर रेलवे फाटक, के पास मेहरान, हिमांशु पाल और अयान के साथ बाइक से लौटते समय अभिषेक सिंह, उसका भाई और विश्वास राव ने रास्ता रोका, चाबी छीनी और गाली-गलौज करते हुए नुकीली वस्तु से हमला किया।