रायपुर
अनुमति विपरीत किए निर्माण को तोड़ा
18-Jul-2025 7:08 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
फ्रंट एमओएस में निर्मित लगभग 300 वर्गफीट निर्माण को तोड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 जुलाई। निगम के जोन 7 नगर निवेश विभाग ने रामसागरपारा मे गोपाल धामेजा द्वारा अनुमति के विपरीत किये गये निर्माण को तोड़ा।जानकारी दी गई कि स्थल पर फ्रंट एमओएस में अनुमति के विपरीत निर्मित भाग में लगभग 300 वर्गफीट का निर्माण किया गया था। इसे तोडा गया। कार्यपालन अभियंता ईश्वर लाल टावरे, नगर निवेश उप अभियंता सुश्री रूचिका मिश्रा की उपस्थिति में तोडा गया ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे