रायपुर

बघेल के करीबी श्रीवास्तव के मददगार आशीष के घर पुलिस की दबिश
18-Jul-2025 7:00 PM
बघेल के करीबी श्रीवास्तव के मददगार आशीष के घर पुलिस की दबिश

आशीष गंभीर, मेकाहारा में इलाज जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 18 जुलाई। पूर्व सीएम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी रहे के के श्रीवास्तव की फरारी में मदद करने वाले कांग्रेसी  नेता आशीष शिंदे पर कल रात जेल में जानलेवा हमला हुआ है। उसका मेकाहारा में इलाज चल रहा है। वह खतरे से बाहर है। हमला जेल में ही बंद विचाराधीन कैदियों ने किया है । पुलिस ने आज आशीष के घर भी दबिश देकर जांच पड़ताल की। पुलिस को केके श्रीवास्तव , ठगी से जुड़े मामले में सबूतों की तलाश है।

शिंदे  इसी ठगी के आरोप में जेल में बंद है। हत्या के प्रयास के विचाराधीन कैदियों रोहित तांडी और चंदन सोनी ने शिंदे को कटर मारा है। शिंदे के गाल और हाथ में गंभीर चोट है। उसका गंभीर हालत में मेकाहारा में इलाज जारी है।


अन्य पोस्ट