रायपुर

आईटीआई तिल्दा नेवरा में एलुमनी मीट
18-Jul-2025 3:32 PM
आईटीआई तिल्दा नेवरा  में एलुमनी मीट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 तिल्दा नेवरा, 18 जुलाई। एलुमनी मीट 2025 का आयोजन दाऊ चंद्रभान सिंह सिरमौर शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, तिल्दा नेवरा में उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। इस आयोजन में संस्थान के 50 से अधिक पूर्व छात्र शामिल हुए, जो वर्तमान में विभिन्न सरकारी एवं निजी क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य एच.के. सिंह ने की। इस अवसर पर प्रशिक्षण अधिकारी, संस्थान के समस्त स्टाफ सदस्य एवं वर्तमान प्रशिक्षार्थी भी उपस्थित रहे।

 

 एलुमनी एसोसिएशन का विधिवत गठन किया गया, जिसमें निम्न पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई- अध्यक्ष- एच.के.सिंह (प्राचार्य), उपाध्यक्ष- कौशल प्रसाद वर्मा (पूर्व छात्र),  सचिव- नमिता निषाद (प्रशिक्षण अधिकारी), कोषाध्यक्ष- प्रदीप ध्रुव, सदस्य- खीलेश्वर प्रसाद एवं पायल साहू

 इस कार्यक्रम का उद्देश्य पूर्व छात्रों एवं संस्थान के बीच संपर्क एवं सहयोग को सुदृढ़ करना रहा। उपस्थित एलुमनी ने अपने अनुभव साझा किए तथा वर्तमान छात्रों को करियर संबंधित महत्वपूर्ण मार्गदर्शन भी प्रदान किया।

 कार्यक्रम का समापन इस संकल्प के साथ हुआ कि सभी एलुमनी मिलकर संस्थान के सतत विकास में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएँगे और संस्थान को नई ऊँचाइयों तक ले जाएंगेे।


अन्य पोस्ट