रायपुर

स्मार्ट मीटर का काम दिलाने 10 लाख की धोखाधड़ी
16-Jul-2025 9:19 PM
 स्मार्ट मीटर का काम दिलाने 10 लाख की धोखाधड़ी

जीनस कम्पनी का डायरेक्टर बताकर, जगदलपुर के एनजीओ संचालक को ठगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 16 जुलाई। स्मार्ट मीटर लगाने का ठेका दिलाने का झांसा देकर रायपुर निवासी एक ठग ने एनजीओ संचालक से 10 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीडि़त की शिकायत पर थाना सिविल लाइन रायपुर में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, डॉ. महेश मिश्रा, निवासी लालबाग,जगदलपुर ने रायपुर आकर सिविल लाइन थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह आकार फाउंडेशन में सचिव के पद पर जगदलपुर में पदस्थ है। उसने बताया कि अगस्त 2024 में  उसके पहचान के देवकृष्ण पानीग्राही ने उसे  बताया कि स्मार्ट मीटर का काम आया है। इसके लिए वे जीनस कंपनी  के ऑफिस धरमपुरा पीजी. कॉलेज के सामने जगदलपुर गए। वहां पूछताछ करने पर ठेका लेने के के लिए फार्मेलिटी पूरा करने को कहा गया।  तब डॉ. महेश और उसके साथी ने वहां ठेका लेने वाले से संपर्क किया। इस बीच किसी से उसे लोकेश ठाकुर का पता चला जिससे संपर्क किया गया।  लोकेश ठाकुर जो जीनस कंपनी का ठेकेदार है, उसने रायपुर में मिलने के लिए कहा और कुछ फार्मेलिटी पूरी करने की मांग किया। तब डॉ महेश देव कृष्ण पानीग्राही 30 सितंबर 2024 को रायपुर गये वहां लोकेश ठाकुर ने अपने ऑफिस बालाजी इंटर प्राईजेस नगर निगम व्हाईट हाउस महिला थाना के पीछे बैजनाथ पारा रायपुर में बुलाया वहां पर काम संबंधी चर्चा हुआ एग्रीमेंट कराने के संबंध में  बताया फिर तीन चैक की मांग किया गया। जिसमें से एक चैक अपने नाम से तथा दो चैक कंपनी के नाम से मांगे।  तब डॉ. महेश के पूछने पर वह खुद को कंपनी का डायरेक्टर होना बताया। भरोसा दिलाने के लिए जीनस कंपनी के साथ एग्रीमेंट किया हुआ कागज दिखाया गया। इस पर विश्वास डॉ. महेश ने उसे दो लाख  चैक लोकेश ठाकुर के नाम और कंपनी के नाम से दो ब्लैंक चैक दे दिया। इसके बाद लोकेश काम दिलाने का कमीशन मांगने लगा। एग्रीमेंट होने के बाद लोकेश को 4 लाख रूपए अलग से दिए गए। फिर लोकेश ने काम मिलने का आशवासन दिया। जब बाद में लोकेश से काम के लिए फोन करने पर टालमटोल करने लगा।  फिर वह काम चालू कराने के लिए 4 लाख की मांग करने लगा। जब लोकेश से काम नहीं मिलने पर पैसा वापस मांगे गए तो वह अपना मोबाइल बंद कर दिया।     इय प्रकार लोकेश ठाकुर ने काम दिलाने का झांसा देकर किस्तों में 10 लाख रूपए को धोखे से ले लिए। शिकायत पर पुलिस ने लोकेश ठाकु र के खिलाप 318-4 का अपराध दर्ज किया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।


अन्य पोस्ट