रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 जुलाई। राजधानी में कल एनएसयूआई के प्रदर्शनकारियों के खिलाफ एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है। उसका आरोप है की शहर के आम सडक़ को जाम करने से लोगों को आवागमन में परेशानी हुई। साथ ही इस जाम की वजह से आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा। दरअसल कल एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने स्वाथ्य मंत्री बंगले का घेराव किया था। इसके लिए कार्यकर्ताओं ने भारत माता चौक के पास सडक़ पर बैठकर प्रदर्शन किया। वहां पर एनएसयूआई के सदस्यों ने सडक़ को जाम कर दिया। इसके चलते सोमवार दोपहर पूरे क्षेत्र में 40 मिनट तक आवागमन पूर्णत: बाधित रहा। मामले में गांधी नगर, पंडरी निवासी नंदन राय ने थाना सिविल लाइन में लिखित शिकायत दी है।
नंदन राय,जो मालवाहक वाहन चलाकर जीविकोपार्जन करते हैं, ने बताया कि वे टाटा एस वाहन से माल लेने शंकर नगर से घड़ी चौक जा रहे थे, तभी एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने भारत माता चौक के पास अवैध रूप से रास्ता जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी, उत्पात एवं सडक़ पर बैठकर विरोध किया गया। पुलिस द्वारा समझाइश के बावजूद भीड़ नहीं हटी। इससे क्षेत्र में जाम की स्थिति बन गई और आम जनता को भी भारी परेशानी हुई। जाम की वजह से नंदन राय को काम नहीं मिल पाया। जिससे उसको आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा। इस संबंध में नंदन राय ने सिविल लाइन थाना जाकर प्रदर्शनकारी तारिक अनवर खान, कुनाल दुबे, संस्कार पांडे,अथर्व श्रीवास्तव, अंकित बंजारे, व अन्य अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ शिकायत की है। सिविल लाइन पुलिस ने मामले में त्वरित संज्ञान लेते हुए धारा 126(2) व 191(2) अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।