रायपुर

जीएसटी चोरी, गुप्ता की रिमांड बढ़ी
15-Jul-2025 8:10 PM
जीएसटी चोरी, गुप्ता की रिमांड बढ़ी

रायपुर, 15 जुलाई। खुद को जीएसटी विभाग का अफसर बताकर वर्षों से कारोबारियों के लिए लाइजनिंग करने  वाले अनिल गुप्ता की रिमांड  फिर बढ़ गई है। विशेष कोर्ट ने 17 जुलाई तक सीबीआई रिमांड को मंजूरी दे दी है। सीबीआई अब इससे कर चोरी के लिए कम टैक्सेशन करने वाले जीएसटी अफसरों के नाम और राजस्व हानि के आंकड़े उगलवाएगी। सीबीआई ने करीब 47 बिंदुओं की प्रश्नावली के आधार पर पूछताछ करेगी।


अन्य पोस्ट