रायपुर

लूज पैकिंग और दूषित दूध
15-Jul-2025 8:10 PM
लूज पैकिंग और दूषित दूध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 15 जुलाई। रायपुर दुग्ध संघ के उत्पाद देवभोग दूध के पैकेट हैं।  सही पैकिंग व सील न होने से दूध, कैरेट में ही बह जाता है। देवभोग पार्लर के विक्रेता बताते हैं कि रोजाना 30-40 पैकेट दूध यूं ही बह जाता है। ये संख्या तो मोतीबाग के सामने के एक पार्लर की है। राजधानी में ऐसे सैंकड़ों पार्लर हैं। यदि इसे ही औसत मान लिया जाए तो हर रोज सैकड़ों लीटर दूध यूं ही खराब हो रहा है।

दुकानदार इसे लूज चाय ठेले या अन्य होटलों को बेच देते हैं। पैकिंग वाले कैरेट की सफाई न होने से दूध दूषित भी होता है। दुग्ध संघ और खाद्य औषधि विभाग का अमला इस पर आंख बंद किए हुए है।


अन्य पोस्ट