रायपुर

फिल्मी स्टाईल में स्टंटबाजी ई -रिक्शा चालक पर 3000 का जुर्माना
15-Jul-2025 8:07 PM
फिल्मी स्टाईल में स्टंटबाजी ई -रिक्शा चालक पर 3000 का जुर्माना

रायपुर, 15 जुलाई। फिल्मी स्टाईल में पहिया उठाकर स्टंट का रील बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड करना ई-रिक्शा चालक को महंगा पड़ गया। पुलिस ने वायरल वीडियो के माध्यम से युवक की पहचान कर पकड़ा। साथ ही ई-रिक्शा सीजी04एनएफ-9289 के चालक मोहम्मद मोहसीन, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, सेजबहार निवासी के विरूद्ध धारा 184, 3/181 के तहत चालानी कार्यवाही कर  3000 रूपये का जुर्माना किया गया।


अन्य पोस्ट