रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 जुलाई। शनिवार रात पुलिस ने ड्रंक एण्ड ड्राइव अभियान चलाया। शहर के श्री राम मंदिर के सामने, फुंडहर चौक एवं तेलीबांधा थाना चौक में जांच की गई।इस दौरान नशे में वाहन चलाने वाले 07 लोगों के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम की धारा 185 के तहत कार्यवाही की गई है? प्रकरण सोमवार को कोर्ट में पेश करेगी। और इन चालको का लाइसेंस भी निलंबन हेतु परिवहन कार्यालय भेजा जायेगा!
ये पकड़े गए : सीजी 04 पीए 3888 विक्की शर्मा पिता ओम प्रकाश शर्मा उम्र 31 वर्ष,पता- मच्छी तालाब गुढिय़ारी। एमपी04जेठबी 7606 सत्यम शर्मा पिता प्रमोद शर्मा उम्र 26 वर्ष , पता पिरदा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी । सीजी04 एलडब्ल्यू 7649 तरुण पिता निताई चंद्रवनी उम्र 32 वर्ष, पता ब्राह्मण पारा। सीजी 04 एनडब्ल्यू वरुण सुराना 21 वर्ष पता मारुति सालिटेयर कचना। सीजी 04 केवाय 3070 विकास पिता धरम दास उम्र 41 वर्ष अशोका रतन। सीजी 04 पीआर1657 देवेश पिता सुरेश उम्र 32 वर्ष समता कॉलोनी सभी रायपुर। सीजी 04 एनवाय 0025 धीरेंद्र सतनामी पता ग्राम पतोरा थाना फिंगेश्वर। वर्ष 2025 में अब तक 890 नशेड़ी वाहन चालकों पर कार्यवाही की जा चुकी है। इन पर न्यायालय ने 10,000 से 15000 रूपये का भारी भरकम जुर्माना लायसेंस निलबंन की कार्यवाही भी की गई।