रायपुर

सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ जनजागरूकता रैली
14-Jul-2025 7:07 PM
सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ जनजागरूकता रैली

रायपुर, 14 जुलाई। निगम सभापति सूर्यकान्त राठौड़ ने  जोन 2 की सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ जनजागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाई। रैली में शामिल सफाई मित्रों, स्वच्छता दीदियों ने इलाके के दुकानदारों से सूखा, गीला कचरा, हानिकारक कूड़ा नीले, हरे, काले डस्टबिन में पृथक - पृथक रखकर द सफाई मित्रों को देने जागरूक किया।रैली जोन कार्यालय शहीद स्मारक स्कूल परिसर मौदहापारा के सामने से विभिन्न मुख्य मार्गो से होकर  निकाली गयी।


अन्य पोस्ट