रायपुर

एचएसआरपी नम्बर प्लेट के लिए शिविर
14-Jul-2025 7:06 PM
एचएसआरपी नम्बर प्लेट के लिए शिविर

रायपुर, 14 जुलाई। दवा विक्रेता संघ, चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं परिवहन विभाग के सहयोग से एसएचआरपी नंबर प्लेट के लिए एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर संस्था के कम्युनिटी हॉल, मेडिकल परिसर, रजबंधा मैदान, रायपुर में संपन्न हुआ।संघ के उपाध्यक्ष अश्विनी ने बताया कि दवा व्यवसायियों सहित बड़ी संख्या में वाहन चालकों ने इस शिविर में भाग लिया। इस पहल का उद्देश्य नागरिकों को आरटीओ की लंबी प्रक्रियाओं से राहत देना और उन्हें सरल, पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से गाडिय़ों में एचएसआरपी नम्बर प्लेट उपलब्ध कराना है।शिविर में पुराने वाहनों के लिए ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन, दस्तावेज़ सत्यापन एवं शुल्क भुगतान जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। इस आयोजन में ठाकुर राजेश्वर सिंह, वासु जोतवानी, अध्यक्ष विनय कृपलानी ,सचिव संजय रावत , नीकेश जैन, वैभव श्रीवास्तव और संगठन का विशेष सहयोग रहा।


अन्य पोस्ट