रायपुर

उद्यान, तालाब सफाई में लापरवाही पर नोटिस सफाई कर्मी कम मिले
14-Jul-2025 7:05 PM
उद्यान, तालाब सफाई में लापरवाही पर नोटिस सफाई कर्मी कम मिले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 जुलाई। जोन 8 कमिश्नर राजेश्वरी पटेल ने सप्रे वार्ड अंतर्गत तृतीय लिंग समुदाय के  गरिमा गृह, वार्ड 69 अंतर्गत  भईया तालाब, यादवपारा, अग्रोहा सोसायटी मुक्कड़  की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। अपर आयुक्त ने जोन 8 जोन कमिश्नर को निर्देशित किया है कि कार्य में लापरवाही किये जाने पर सम्बंधितों को नोटिस दी जाये और व्यवस्था सुधारने आवश्यक कार्यवाही की जाए।

अपर आयुक्त  विनोद पाण्डेय ने  पार्षद कार्यालय के सामने सामुदायिक भवन में ठेका सफाई कामगारों की गिनती करवाई। निर्धारित से कम संख्या में उपस्थिति मिलने पर सम्बंधित सफाई ठेकेदार को नोटिस देकर जुर्माना करने के दिए गए।


अन्य पोस्ट