रायपुर

पूर्व राज्यपाल दत्त, पूर्व मंत्री सिंह को सदन ने दी श्रद्धांजलि
14-Jul-2025 7:00 PM
पूर्व राज्यपाल दत्त, पूर्व मंत्री सिंह को सदन ने दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 जुलाई। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है। सदन ने पूर्व राज्यपाल शेखर दत्त और अविभाजित मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री राजा सुरेन्द्र बहादुर सिंह को श्रद्धांजलि दी।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने दोनों के निधन का उल्लेख करते हुए उनके साथ बिताए क्षणों को याद करते हुए कहा कि शेखर दत्त बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे। छत्तीसगढ़ में राज्यपाल के रूप में उनका अतुलनीय योगदान था।

सदन के नेता मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि दिवंगत शेखर दत्त प्रतिभा के धनी थे। शेखर दत्त ने सेना में रहते देश का मान बढ़ाया। आईएएस के रूप में प्रशासनिक सेवा की।  प्रदेश के राज्यपाल के रूप में उनका योगदान भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने लोगों की समस्याओं को हल करने में रूचि ली। राजा सुरेन्द्र सिंह सदैव जनता के बीच रहकर काम करते रहे।

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने भी पूर्व राज्यपाल शेखर दत्त  को प्रशासनिक कौशल, और नैतिक मूल्यों के धनी व्यक्ति थे। सुरेन्द्र बहादुर को श्रद्धांजलि में  कहा कि हमारे बीच अच्छी मित्रता रही । उन्होंने अपने विवाह के लिए लडक़ी देखने  मुझे नेपाल भेजा था।

संसदीय कार्यमंत्री केदार कश्यप ने भी श्रद्धांजलि दी

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि शेखर दत्त बड़े-बड़े पदों में रहे. मगर उनके व्यवहार में पद का असर नहीं हुआ। उनके जाने से देश और प्रदेश को अपूर्णीय क्षति हुई। इसके बाद सदन ने दो मिनट का मौन और दस मिनट कार्यवाही स्थगित कर श्रद्धांजलि दी।


अन्य पोस्ट