रायपुर

25 वर्षों में पहली बार अनुपूरक बजट इस बार नहीं
13-Jul-2025 8:33 PM
25 वर्षों में पहली बार अनुपूरक बजट इस बार नहीं

-पी. श्रीनिवास राव

रायपुर, 13 जुलाई। कल से शुरू हो रहे विधानसभा के मानसून सत्र में सरकार अनुपूरक बजट पेश नहीं करेगी। संभवत: राज्य गठन के बाद पहली बार सरकार अनुपूरक बजट नहीं ले रही है। सरकार ने इसकी सूचना विधानसभा सचिवालय को दे दी है। इस संबंध में विधानसभा और वित्त विभाग के सूत्रों ने बताया कि सरकार के पास अगले तीन माह  के खर्च लायक माकूल  वित्तीय व्यवस्था होने की वजह से प्रथम अनुपूरक बजट पेश नहीं करने का निर्णय लिया गया है। यह भी बताया गया है कि सरकार ने बीते बजट सत्र में आकस्मिकता निधि में बढ़ोतरी कर दी थी। इसे इसी  वित  वर्ष से ही 100 करोड़ से बढ़ाकर 1000 करोड़ का किया गया है। इस मद से 999 करोड़ तक के आकस्मिक खर्च किए जा सकेंगे। पूर्व में केवल सौ करोड़ का ही प्रावधान होने से अनुपूरक बजट लेना पड़ता था। एकाध दृष्टांत ऐसे भी हैं जब अनुपूरक बजट 300-400 करोड़ के भी लाए गए थे। आकस्मिकता निधि में वृद्धि किए जाने से अब इसकी जरूरत नहीं होगी। यहां बता दें कि चालू वित्त वर्ष के लिए सरकार ने मार्च में 1,65,000 करोड़ रुपये का बजट पारित किया था।


अन्य पोस्ट