रायपुर

पेट्रोल पंप से 24 हजार पार
13-Jul-2025 8:31 PM
 पेट्रोल पंप से 24 हजार पार

रायपुर, 13 जुलाई। पुजारी पार्क स्थित पेट्रोल पंप से अज्ञात चोर 24 हजार रुपए चोरी कर गए। मिली जानकारी के अनुसार? यह चोरी गुरुवार रात हुई। चोर पेट्रोल पंप के आफिस की खिडक़ी का शीशा सरका कर भीतर टेबल में रखे 24800 रूपए ले भागा। पंप कर्मी तेजेश्वर साहू ने कल कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस, पंप कर्मियों से पूछताछ और पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे के जरिए चोर की तलाश कर रही है। उधर तेलीबांधा चौक स्थित करेंसी टावर परिसर से दुर्ग निवासी कुशाल अंदानी की एक्टिवा सीजी 04- एमवाय 4536, और गुढिय़ारी के मच्छी तालाब हनुमान मन्दिर परिसर से हंसा शर्मा की एक्टिवा सीजी 04-एलयू 3439 चोरी कर ली गई।


अन्य पोस्ट