रायपुर

देखकर इतराने जैसे विवाद में मारपीट डंडे से हमला
13-Jul-2025 8:30 PM
 देखकर इतराने जैसे  विवाद में मारपीट डंडे से हमला

रायपुर, 13 जुलाई। पानी का पंप बंद करने, काम पर न ले जाने और देखकर इतराने  जैसे  विवाद में मारपीट डंडे से हमले की घटनाएं दर्ज की गई। खमतराई के काली मंदिर कोयला डिपो के पास रहने वाली रजनी और उसके पति ने  शुक्रवार शाम संदीपा शर्मा के भतीजे को बहुत इतराते हो कहकर गाली-गलौच, हाथापाई कर डंडे से वार किया। संदीपा ने खमतराई पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसी इलाके के रावांभाठा निवासी हेमराज साहू, प्रमोद धृतलहरे ने काम पर न ले जाने को लेकर राहुल गेंड्रे के साथ मारपीट की। उधर गोबरा नवापारा के ग्राम कुर्रा में महामाया मंदिर के पास हरीश ध्रुव, योगेश साहू ने पानी का मोटर पंप बंद करने को लेकर विवाद पर दिनेश यादव के साथ मारपीट की। इसी इलाके के कठिया नवापारा निवासी रेखा सूर्यवंशी 36 शनिवार  रात सडक़ पर बैठे मवेशियों को वाहनों से बचाने हटा रही थी। यह देख ज्ञानचंद साहू व अन्य लोगों ने उसके साथ गाली-गलौच कर मारपीट की। रेखा की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।


अन्य पोस्ट