रायपुर

4 अवैध के अवैध निर्माण पर जेसीबी चलाया निगम ने
13-Jul-2025 7:16 PM
4 अवैध के अवैध निर्माण पर जेसीबी चलाया निगम ने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 जुलाई। निगम के जोन 6 के  नगर निवेश विभाग की टीम ने अवैध निर्माण पर जेसीबी चलाया। संतोषी नगर लक्ष्मीनगर वीआईपी चौक के पास योगेश वर्मा 4 दुकानों के अवैध निर्माण कर रहा था । नोटिस देने के बाद भी निर्माण कार्य बंद नहीं किये जाने पर  यह कार्रवाई की। यह कार्यवाही नगर निवेश सहायक अभियंता  आशीष श्रीवास्तव, उप अभियंता  सागर ठाकुर की उपस्थिति में  की गयी।


अन्य पोस्ट