रायपुर

करबला तालाब पार विधायक ने रोपे पौधे
13-Jul-2025 7:15 PM
करबला तालाब पार विधायक ने रोपे पौधे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 जुलाई। करबला तालाब चौबे कॉलोनी के पार में एक पेड़ माँ के नाम महाभियान के अंतर्गत विधायक  राजेश मूणत,  सभापति  सूर्यकान्त राठौड़, लौह शिल्पकार विकास बोर्ड के अध्यक्ष  प्रफुल्ल विश्वकर्मा और रहवासियों ने पौधे रोपे। इनमें नीम, करंज और अन्य प्रजातियों के लगभग 50 पौधे रोपे। इस दौरान  पर्यावरण एवं उद्यानिकी विभाग के अध्यक्ष भोलाराम साहू, लोक कर्म विभाग के अध्यक्ष दीपक जायसवाल, पार्षद आनंद अग्रवाल, ग्रीन आर्मी ऑफ रायपुर के प्रदेश अध्यक्ष  अमिताभ दुबे, जोन कमिश्नर राकेश शर्मा,  ईई ईश्वर लाल टावरे ,गणमान्यजन उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट