रायपुर

बीएड-25 अगले माह से एडमिशन
12-Jul-2025 7:11 PM
बीएड-25 अगले माह से एडमिशन

रायपुर, 12 जुलाई। छत्तीसगढ़ व्यापमं ने प्रीबीएड 2025 प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर नतीजे चेक कर कर सकते हैं। परिणाम के साथ 126808 अभ्यर्थियों की कंबाइंड मेरिट लिस्ट व फाइनल आंसर-की भी जारी की गई है। हालांकि अभी प्री डीएलएड का रिजल्ट जारी नहीं किया गया है।

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल ने 10 जून को  प्री बीएड परीक्षा का प्रोविजनल मॉडल आंसर- शीट जारी की थी।


अन्य पोस्ट