रायपुर

ट्रेलर दो हिस्सों में बंटा, ट्रैफिक जाम
12-Jul-2025 7:09 PM
ट्रेलर दो हिस्सों में बंटा, ट्रैफिक जाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 जुलाई। राजधानी  के पचमढ़ी नाका से तेलीबांधा जाने वाले रिंग रोड नंबर एक पर 16 चक्का ट्रेलर अचानक ब्रिज उतरते समय ब्रेक लगने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया ।इससे रिंग रोड नंबर एक पर एक साइड का मार्ग आधा जाम हो गया। इस हाईवे पर क?ई किमी तक वाहनों की कतार लगी रही। सिविल लाइन और ट्रैफिक पुलिस ने व्यवस्था सम्हाली।


अन्य पोस्ट