रायपुर

10 किलो से अधिक गांजे के साथ रीवा का युवक गिरफ्तार
12-Jul-2025 6:59 PM
10 किलो से अधिक गांजे के साथ रीवा का युवक गिरफ्तार

रायपुर, 12 जुलाई। थाना गुढिय़ारी पुलिस ने रामनगर स्थित साहू भवन गेट के सामने रीवा के युवक दीपक पटेल को पकड़ा। उसके पास रखे बैग की तलाशी में गांजा मिला। जो 10.963 किलो  कीमत लगभग 1,10,000/- रूपए  है। पुलिस ने जप्त कर दीपक दीपक पटेल 27 निवासी ग्राम खजुवाकला जिला रीवां मध्य प्रदेश हाल पता चिरहुला पुलिस कालोनी नवीं बटालियन ब्लाक नं. 03 म.नं. 34 थाना समान रीवां के विरुद्ध धारा 20बी नारकोटिक एक्ट दर्ज किया।


अन्य पोस्ट