रायपुर

नई विधानसभा का इंटिरियर अंतिम दौर में...
10-Jul-2025 7:56 PM
नई विधानसभा का इंटिरियर अंतिम दौर में...

रायपुर, 10 जुलाई। उप मुख्यमंत्री लोनिवि अरुण साव ने गुरुवार को नवा रायपुर में निर्माणाधीन विधानसभा भवन के निरीक्षण किया। जहां सिविल वर्क के पूर्ण होने के बाद फर्नीचर और इंटीरियर का काम प्रगति पर है। साव ने शेष कार्य तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। उनके साथ  सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह सहित वरिष्ठ विभागीय अधिकारी भी  मौजूद रहे।  तस्वीर/‘छत्तीसगढ़’


अन्य पोस्ट