रायपुर

बीएसएनल कर्मचारी के संयुक्त मंच भी हड़ताल पर
09-Jul-2025 7:50 PM
बीएसएनल कर्मचारी के संयुक्त मंच भी हड़ताल पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 जुलाई। ट्रेड यूनियन के संयुक्त मंच के आव्हान पर बीएसएनल के संयुक्त मंच के कर्मचारी भी हड़ताल पर रहे। और आज जीएमटीडी कार्यालय फाफाडीह  में संयुक्त रूप से प्रदर्शन किया ।प्रदर्शन के पश्चात उपस्थित साथियों को क्रमश: एचपी साहू जिला सचिव एन एफ टी ई बीएसएनल, सुधाकर चिलमवार पूर्व सर्किल सचिव एनएफटीई बीएसएनल ,एस लुईस संगठन सचिव एआईबीडीपीए,जेड एम कुरैशी एनएफटीई बीएसएनल तथा एम एल गभेल एनएफटीई ने संबोधित किया ।

नेताओं ने केंद्र सरकार के मजदूर एवं कर्मचारी विरोधी नीतियों,  बीएसएनल एवं अन्य पब्लिक सेक्टर को कमजोर करने की साजिशों पर विस्तार से  रखा। साथ ही  बीएसएनल के क्मचारियों की  थर्ड पीआरसी एवं सेवानिवृत्तों  के पेंशन रिविजन  आदि को विलंब करने पर केंद्र सरकार की निंदा की।

बैंक यूनियन के अध्यक्ष शिरीश नलगुंडवार,स्टेट प्रदेश शासकीय कर्मचारी संघ के पेंशनर्स यूनियन के संरक्षक विजय कुमार झा, कमलेश संगोड़े, एम एल गभेल, सतीष मेश्राम, साजी लुईस आदि ने अपने संबोधन में तीसरे वेतनमान की मांग   पेंशन बंद करने की साजिश, बेरोजगारी, संविधान से छेड़छाड़, श्रमिकों के लिए नया कानून बनाकर शोषण करने, 8 घंटा श्रम कानून के अंतर्गत कार्य करने, महिलाओं का उत्पीडऩ, कर्मचारियों की प्रताडऩा रोकने की मांग की।


अन्य पोस्ट