रायपुर

रिमझिम गिरे सावन जैसे मानसूनी गीतों से गूंजा सुरजन हॉल ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
09-Jul-2025 7:49 PM
रिमझिम गिरे सावन जैसे मानसूनी गीतों से गूंजा सुरजन हॉल ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 जुलाई। राजधानी  के मायाराम सुरजन हाल में मंगलवार को कौशल के कलाक़ारों ने अपनी सुमधुर आवाज की जानदार प्रस्तुति दी। 14 गायक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। इनमें अरुण पटले ने तू मइके मत जइयों, मै हूं डान, सुबोध फ्रेंकलीन ने अपनी रुक जाना ओ जाना, कुशल राठौर ने चले थे साथ मिलकर, संजय वर्मा ने रिमझ्मि गिरे सावन, मनोहर नागवानी ने ये लाल रंग, विजय चिमनानी ने हां पहली बार.. गणेश देवांगन ने कहना है आज तुमसे पहली बार जैसे गानो की प्रस्तुति दी।

 इसी तरह 85 साल के कलाकार सुरेश मखीजा ने चलो एक बार फिर से अजनबी बन जाए हम दोनो गीत गाकर लोगों को खूब तालियां बटोरी। वहीं अलोक कुमार ने सैय्या.. सैय्या गाने से कैलाश खेर की याद दिला दी। जबकि बबलू नारायण ने आसमा पे हैं खुदा और जमीं पे हम और महेश रजक ने मेरा चांद मुझे आया हैं नजर पर लोगो को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस कार्यक्रम की सबसे खास बात ब्यूटी और नमन सिन्हा की जोड़ी रही जिन्होंने प्यार हुआ इकरार हुआ गाकर बारिश की याद दिला दी। कार्यक्रम में आयोजन के डायरेक्टर कौशल स्वर्णबेर ने भोले ओ भोले.. जीवन के दिन छोटे सही जैसे गानों पर बेहतरीन प्रस्तुति दी। मंच संचालन अरुण पटले ने किया।

इस शो की सबसे खास बात ये रही कि  लगभग सभी कलाकार गांधी उद्यान में शौकिया गायकी करते थे। लेकिन 2 साल उन्होने अपने आप को इतना तैयार कर लिया के सीधे स्टेज पर पहुंच गये। लगभग अधिकांश कलाकारों ने पहली बार स्टेज पर अपनी प्रस्तुति दी।


अन्य पोस्ट