रायपुर

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, दो किशोरी घर से भागीं
09-Jul-2025 7:46 PM
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, दो किशोरी घर से भागीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 जुलाई। तेलीबांधा इलाके में 28 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी समीर राणा के विरुद्ध धारा 69 का अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी समीर राणा का सन 2021 में युवती के साथ मुलाकात हुआ था। इस बीच युवती के साथ मोलजोल बढ़ गया। इस दौरान आरोपी ने युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। जब पीडि़ता ने विवाह के लिए दबाव बनाया, तो आरोपी शादी करने से मुकर गया।

युवती के बार-बार फोन पर संपर्क करने पर भी कोई जवाब नहीं दिया गया। तब युवती ने तेलीबांधा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ 69 का अपराध कायम कर लिया है। पीडि़ता से पूछताछ कर आगे की जांच की जा रही है।

उधर राजधानी के खमतराई और मंदिर हसौद इलाके से दो नाबालिग किशोरी गायब हो गई। उसे किसी अज्ञात व्यक्ति ने शादी का झांसा और बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। परिजनों ने लडक़ी नहीं मिलने पर लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ 137-2 का अपराध दर्ज किया है। परिजनों सहित आसपास के लोगों से पूछताछ कर आरोपी की तलाश की जा रही है।


अन्य पोस्ट