रायपुर

सीट आबंटन 19 से 22 तक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 जुलाई। तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों के लिए तृतीय चरण के प्रवेश हेतु पंजीयन 10 से 13 जुलाई तक होगा। अभ्यर्थी निर्धारित तिथि के भीतर आधिकारिक वेबसाइट cpdteraipur.cgstate.gov in/ cgdte.admissions.nic.in पर जाकर ऑनलाइन पंजीयन कर सकते है। इसके बाद आवंटन की घोषणा 18 जुलाई को की जाएगी। आबंटन होने के बाद प्रवेश की प्रक्रिया 19 से 22 जुलाई तक चलेगी।
सभी छात्र निर्धारित तिथि में आवंटित संस्था में उपस्थित होकर प्रवेश ले सकते हैं। शासकीय पॉलीटेक्निक कांकेर में तीन शाखाओं में डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित हैं। इनमें सिविल इंजी., मेकेनिकल इंजी. और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजी. शामिल है। इस संस्था में छात्राओं के लिए शिक्षण शुल्क पूर्णत: नि:शुल्क है। छात्रों की सुविधा के लिए संस्था में सुविधा केंद्र की स्थापना की गई है, जहां ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। इसका पंजीयन शुल्क 200 रुपए है, जिसे ऑनलाइन माध्यम से ही भुगतान करना होगा।
पंजीयन के समय पीपीटी का स्कोर कार्ड, 10वीं, 12वीं और आईटीआई की अंकसूचियां, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, दिव्यांग प्रमाण (यदि लागू हो तो) रखना है। कांकेर जिले के मूलनिवासी बिना पीपीटी परीक्षा के कक्षा 10वी उत्तीर्ण के आधार पर भी प्रवेश के पात्र है।