रायपुर

रायपुर, 9 जुलाई। कैंसर के प्रति जागरूकता लाने और प्रारंभिक जांच के माध्यम से समय पर इलाज सुनिश्चित करने के उद्देश्य से संजीवनी कैंसर केयर फाउंडेशन, रायपुर ने सिद्धि फाउंडेशन के साथ मिलकर 5 और 6 जुलाई को राजनांदगांव और बालोद में कैंसर जागरूकता एवं नि:शुल्क जांच शिविरों का आयोजन किया। दोनों जिलों में आयोजित इन शिविरों में 500 से अधिक नागरिकों ने भाग लिया और विशेषज्ञ डॉक्टरों से निशुल्क सलाह एवं जांच करवाई।
5 जुलाई को राजनांदगांव में आयोजित शिविर में वरिष्ठ कैंसर सर्जन डॉ. विवेक पटेल ने मौखिक कैंसर की मुफ्त जांच की। उनके साथ वरिष्ठ रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. सतीश देवांगन भी मौजूद रहे। दोनों विशेषज्ञों ने मरीजों को कैंसर के प्राथमिक लक्षणों, रोकथाम और समय पर उपचार के महत्व के बारे में जागरूक किया।
6 जुलाई को बालोद में शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें संजीवनी कैंसर केयर हॉस्पिटल के एचओडी और सर्जिकल डायरेक्टर डॉ. अर्पण चतुर्मोहता और दर्द प्रबंधन, पैलिएटिव एवं सपोर्टिव ऑन्कोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. अविनाश तिवारी ने नागरिकों को कैंसर से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं और मुफ्त जांच की सुविधा उपलब्ध करवाई। इस आयोजन के अंतर्गत महिलाओं के लिए ब्रेस्ट कैंसर की जांच भी की गई, जिसमें बिना रेडिएशन वाली थर्मल स्क्रीनिंग तकनीक का उपयोग किया गया।
दोनों शिविरों में बड़ी संख्या में पुरुषों और महिलाओं ने भाग लेकर कैंसर से जुड़ी मुफ्त सेवाओं का लाभ उठाया। संजीवनी कैंसर केयर फाउंडेशन द्वारा यह जानकारी दी गई कि भविष्य में भी ऐसे ही जागरूकता एवं नि:शुल्क कैंसर जांच शिविरों का आयोजन प्रदेश के अन्य जिलों में किया जाएगा।