रायपुर

1 माह के ब्रेक के बाद भी कॉलेजों में अतिथि प्राध्यापक, ग्रंथपाल की नियुक्तियां नहीं
08-Jul-2025 7:06 PM
1 माह के ब्रेक के बाद भी कॉलेजों में अतिथि प्राध्यापक, ग्रंथपाल की नियुक्तियां नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 जुलाई। छत्तीसगढ़ में महाविद्यालयों में शिक्षा सत्र शुरू होने के बाद भी उच्च शिक्षा विभाग ने नए सत्र में रिक्त पदों पर अतिथि व्याख्याताओं की भर्ती नहीं किया है।  अतिथि व्याख्याता संघ ने मंगलवार को पत्रकारवार्ता में कहा विभाग ने पूर्व में अतिथि व्याख्याता / ग्रंथपाल / क्रिडाधिकारी के संबंध में विभाग द्वारा अतिथि व्याख्याता नीति 2024 लागू कि थी। जिससे शिक्षकों को आने वाली समस्याओं निराकरण भी हुआ। लेकिल इस बीच में अतिथि व्याख्याता नीति 2024 में अब भी कुछ कमियां है जिन्हे दूर करना अत्यंत जरुरी है। शैक्षणिक सत्र 2024-25 के मई माह से समस्त अतिथि व्याख्याता / ग्रंथपाल, किडाधिकारी को एक माह का ब्रेक दिया गया है परंतु एक माह बीत जाने के बाद भी शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पुन: नियुक्ति नहीं दिया गया है।

 अतिथि व्याख्याता / ग्रंथपाल / किडाधिकारी की नियुक्ति एवं ब्रेक (सत्र के अंत में दिये जाने वाला ब्रेक) की तिथि निश्चित नहीं है जिस वजह से प्रत्येक शैक्षणिक सत्र में पूरे राज्य के शासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों द्वारा अलग-अलग तिथियों में मनमानी पूर्ण तरीके से अतिथि व्याख्याता / ग्रंथपाल/किडाधिकारी को नियुक्ति व सेवा से ब्रेक देते है। कक्षा आधारित मानदेय व्यवस्था की जगह पर एकमुश्त मासिक मानदेय की व्यवस्था होनी चाहिए।  शैक्षणिक सत्र 2025-26 से अतिथि व्याख्याता / ग्रंथपाल/किडाधिकारी हेतु निकलने वाले रिक्त पदों के विज्ञापन के लिए केवल छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासियों के आवेदन पत्र ही स्वीकार किए जावें।

 

 

 

 


अन्य पोस्ट