रायपुर

दो कार, पांच फोन और 20 पेटी शराब जब्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 जुलाई। मध्यप्रदेश निर्मित अवैध शराब का परिवहन करते 3 तस्कर धारा 34(2), 36 आबकारी एक्ट में
गिरफ्तार किए गए हैं । यह शराब ये लोग पायलेटिंग कर ले जा रहे थे। आमानाका पुलिस ने कल रात चंदनीडीह ओव्हरब्रिज के ऊपर दोनों कारों का पीछा कर पकड़ा। इनके फॉरवर्ड/बैकवर्ड लिंक के आधार पर अन्य आरोपियों की तलाश की जा रहीं है । तीनों से कुल 240 बोतल अंग्रेजी शराब और क्रेटा सीजी/04/एनएल/6526 तथा स्वीफ्ट डिजायर सीजी/04/पीटी/7788 के साथ आरोपियों के 05 मोबाईल फोन को भी जब्त किए गए। इनकी कुल कीमत 17,00,000/- है।*
गिरफ्तार आरोपी -भावेश पाण्डेय उर्फ लाला 36 वर्ष शिव मंदिर के पास निरंकारी फर्नीचर के पीछे पण्डरी , सुजीत तिवारी उर्फ लाला 23 वर्ष पण्डरी रायपुर। दीपेश भंसाली उर्फ दीपू 26 वर्ष कृष्णा नगर पहाड़ी चौक गुढिय़ारी