रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 जुलाई। राजधानी रायपुर और उसके आस-पास के इलाके में बीते कुछ दिनों में चोरी की घटनाएं बढ़ी है। इनमें अज्ञात चोरों ने मशीन पार्ट्स, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस, जेवर, नकद राशि तथा कृषि उपकरणों को निशाना बनाकर लाखों की संपत्ति चुरा ली है। पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 332-4, 305ए का अपराध दर्ज किया है।
ऐसा ही एक मामला खमतराई इलाके से सामने आई है। ओम कारूगेटेड बॉक्सेस, इण्डस्ट्रियल एरिया-6, भनपुरी स्थित एक फैक्ट्री में 19-20 जून की रात अज्ञात नकाबपोशों ने धावा बोल दिया। वहां से 2.5 लाख के मशीन के पार्ट्स चोरी कर लिए। सड्डू निवासी हेमन्त तिवारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि ओम कारूगेटेड बाक्सेस कंपनी मे मैनेजर के पद पर है। कम्पनी में 19-20 की रात में कम्पनी में चोरी हो गई। कोई अज्ञात व्यक्ति कंपनी में घुस कर वहां से मशीन के पार्टस को चोरी कर ले गया। इसकी जानकारी कम्पनी में रखे सामान कम होने पर चोरी का शक हुआ। इसके बाद हेमंत ने कम्पनी में लगे सीसीटीव्ही कैमरे फुटेज का अवलोकन किया तो पाया कि 19-20 की रात में कुछ अज्ञात लोग रात कम्पनी में घुसे थे। और वहां रखे मशीनरी के सामान को चोरी कर ले गया।
अयोध्या नगर में सूने घर को बनाया निशाना
विजय कुमार यादव, निवासी अयोध्या नगर, 3 जुलाई को परिवार के साथ गुजरात गए हुए थे। जो 7 को वापस आए। घर आने पर देखा की उसके सूने मकान में लगा ताला टूटा हुआ था। विजय ने अंदर जाकर देखा तो कमरे में ताले नहीं थे। आलमारी भी खुली हुई थी। उसमें रखे चांदी के आभूषण, कांसे की थालियाँ, व नगद समेत करीब 30,000 का सामान नहीं थे। आसपास पूछताछ में भी कोई जानकारी नहीं हुई। सूने मकान का फायदा उठाकर चोर ने हाथ साफ कर दिया।
घर का दरवाज़ा खुला छोडऩा पड़ा भारी, मोबाइल पार
बीसीए छात्र सुमित कुमार भोई ने टिकरापारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सोमवार की सुबह, जब वह और उनका रिश्तेदार सो रहे थे और घर का दरवाजा बंद नहीं किया गया था, तभी किसी अज्ञात चोर ने ्रकमरे में रखे दो मोबाइल फोन चुरा ले गए। सुबह जब सुमित ने अपना मोबाइल ढुंढ़ा तो वह नहीं मिला। रात में कोई अज्ञात व्यक्ति खुले दरवाजा से घर में घुस कर मोबाइल ले गया।
खेत में लगे सौर पंप की चोरी तोडफ़ोड़ भी
धरसीवां के ग्राम निमोरा में कृषक के खेत में चोरी हो गई। कोई अज्ञात चोर खेत में लगे सोलर पंप और पैनल, केबर को चोरी कर ले गया। इसकी रिपोर्ट गैतराम साहू सिलतरा चौकी में दर्ज कराई कि उसके ग्राम निमोरा के कुम्हारी खार स्थित खेत में लगे सोलर पंप का केबल , दो सोलर पैनल में लगे जंक्शन बॉक्स जिसकी कीमत 30,000 रूपए को चोरी कर ले गया। साथ ही पैनल में तोडफ़ोड़ कर नुकसान पहुंचाया। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ 303, 351-2 , 3-5 का अपराध दर्ज किया है।