रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 जुलाई। मजदूर विरोधी मोदी सरकार की श्रम संहिता की वापसी सहित नौ मांगों को लेकर इंटक, एच एम एस, एटक, सीटू, ऐक्टू सहित केन्द्र, राज्य, बैंक, बीमा, संगठित, असंगठित श्रमिकों के ट्रेड यूनियन के लाखों कर्मचारी कल 9 जुलाई को देशव्यापी आह्वान के तहत छत्तीसगढ़ में भी हड़ताल पर रहेंगे। इससे पहले आम जनता को एकजुट करने आज शाम इन संगठनों के सदस्य रायपुर सहित पूरे प्रदेश में मशाल/ कैंडल लाइट , मोटर साइकल रैली निकालेंगे ।आयोजित की जाएगी।
रायपुर में यह रैली शाम छह बजे से कर्मचारी भवन सप्रे स्कूल से प्रारंभ होकर निगम कार्यालय, छोटापारा, कोतवाली, बिजली आफिस चौक से वापस सप्रे स्कूल पहुंचकर सभा में तब्दील होगी। ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच के प्रदेश संयोजक धर्मराज महापात्र ने बताया कि कल की हड़ताल से प्रदेश में बैंक, बीमा डाक टेलीफोन और अन्य केंद्रीय दफ्तर बंद रहेंगे। ट्रेड यूनियन के सदस्य पहले सुबह 10 बजे से अपने अपने दफ्तरों के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे। उसके बाद 11 बजे से सभी की एल आई सी पंडरी परिसर में संयुक्त बैठक होगी। वहीं वामदलों के सदस्य अंबेडकर चौक में प्रदर्शन करेंगे। कल की हड़ताल में राजधानी में कार्यरत राज्य व केंद्रीय ट्रेड यूनियन के 60-70 हजार कर्मचारी शामिल होंगे।
इंटक अध्यक्ष संजय सिंह, एच?एम?एस के कार्यकारी अध्यक्ष एच?एस मिश्रा सीटू महासचिव एमके नंदी ,एटक महासचिव हरिनाथ सिंह, एक्टू महासचिव बृजेन्द्र तिवारी, एआईबीईए अध्यक्ष शिरीष नलगुंडवार, एसीटीयू अध्यक्ष वीएस बघेल,एआईपीयू-4 के परिमंडल सचिव दिनेश पटेल, आईटीईएफ अध्यक्ष प्रशांत पांडे, बेफी महासचिव डीके सरकार, सीजीएसपीयू अध्यक्ष नवीन गुप्ता, आरडीआईईयू महासचिव सुरेन्द्र शर्मा, बीएस एएलईयू महासचिव आर?एस भट्ट,एआईबीओए महासचिव अनिल साखरकर,एआईआईपीई महासचिव अतुल देशमुख, एआईबीपीडीए महासचिव रमेश आत्मपूज्य ने सभी कर्मचारियों से हड़ताल में शामिल होने आमंत्रित किया है।