रायपुर
विद्या ज्योति इंग्लिश मीडियम स्कूल में विद्यारंभ
06-Jul-2025 9:14 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कुम्हारी, 6 जुलाई। कुम्हारी के विद्या ज्योति इंग्लिश मीडियम स्कूल में विद्यारंभ का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड क्रमांक 15 के पार्षद अनुराग गुप्ता, विद्यालय के मैनेजर फॉदर थॉमस नेरमवेलील एवं विद्यालय के प्राचार्य फॉदर लिज्यों मैथ्यू द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन के साथ किया। मुख्य अतिथि अनुराग गुप्ता द्वारा केजी-1 के बच्चों को अक्षारंभ लेखन करवाया गया। मिडिल कक्षा के छात्र छात्राओं द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया । मुख्य अतिथि अनुराग गुप्ता द्वारा गतवर्ष सत्र 2024-25 बोर्ड परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त करने वाले कक्षा दसवी में विद्यालय में प्रथम एवं दुर्ग जिला की मेरिट सूची में 96.67 फीसदी प्राप्त कर आठवां स्थान प्राप्त करने वाले समीर कुमार कुर्रे को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे