रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 जुलाई। जिले के अभनपुर विकासखंड स्थित ग्राम मंदलोर में रहने वाले 61 वर्षीय श्री जनक राम साहू आज अपने जीवन में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहे हैं। इसका कारण बना — मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना, जिसके तहत उन्हें 20,000 की आर्थिक सहायता मिली।
एक साधारण श्रमिक जीवन जीने वाले श्री साहू ने इस राशि का उपयोग अत्यंत समझदारी और आवश्यकता के अनुसार किया। उन्होंने बताया कि इस सहायता से उन्होंने खेती-किसानी के जरूरी काम पूरे किए, स्वास्थ्य उपचार में राहत पाई, और घर के छोटे-छोटे आवश्यक कार्य भी पूरे कर सके।
जनक राम कहते हैं कि सरकार की यह योजना हम जैसे श्रमिकों के लिए किसी वरदान से कम नहीं। जब मुश्किल समय में मदद का हाथ बढ़े, तो इंसान में फिर से कुछ करने का हौसला आता है। उनकी यही सोच आज सैकड़ों अन्य श्रमिकों को प्रेरणा दे रही है। उन्होंने यह भी अपील की कि जो भी श्रमिक पात्र हों, वे इस योजना का लाभ जरूर लें। इस योजना को सफल बनाने में कलेक्टर कार्यालय रायपुर के कॉल सेंटर ने भी अहम भूमिका निभाई। योजना का लाभ लाभार्थियों तक सही तरीके से पहुंचे, इसके लिए श्री साहू से व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर फीडबैक लिया गया। श्री साहू ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना न केवल आर्थिक सहायता देती है, बल्कि आत्मसम्मान और भरोसा भी लौटाती है।