रायपुर

शास. उ.मा.शाला सुन्दरकेरा में शाला प्रवेशोत्सव
रायपुर, 3 जुलाई। शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल सुन्दरकेरा में शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के मुख्यअतिथि एवं जिला पंचायत रायपुर के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने कहा कि शिक्षा वह प्रकाशपुंज है जिससे सम्पूर्ण समाज आलोकित होता है। आधुनिक समय में शिक्षा के बढ़ते महत्व को देखते हुए मेहनत, लगन एवं अनुशासन से पढ़ाई करें क्योंकि परिश्रम का विकल्प केवल परिश्रम है।
उन्होंने कहा कि विष्णुदेव सरकार द्वारा विद्यार्थियों के लिए अनेकानेक सुविधाएं मुहैया कराई गई है। पाठशालाओं को सर्वसुविधायुक्त बनाया गया है। भविष्य में सुविधाओं का और अधिक विस्तार किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू की गई नई शिक्षा नीति बहुत ही व्यावहारिक है, इससे विद्यार्थियों को ज्ञान एवं संस्कार तो मिलेगा ही, साथ साथ आत्मनिर्भर बनने में भी मदद मिलेगी।
कार्यक्रम को जिला पंचायत की सभापति चन्द्रकला ध्रुव, वरिष्ठ नेता युधिष्ठिर चन्द्राकार, जनपद सभापति ब्रह्मानंद साहू, जनपद सदस्य ओमप्रकाश साहू ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर शाला प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष टिकेंद्र साहू, प्राचार्य महेंद्र सिंह मन्नाडे, सरपंच धनेश्वर टंडन, भाजपा युवा नेता थनेंद्र साहू, उपसरपंच कमलेश यादव, पंचगण संजू साहू, गोवर्धन यादव, श्रीराम ध्रुव, भारत ध्रुव, टीकाराम पटेल, किशुन टंडन, शत्रुघ्न साहू एवं कोमल यादव सहित भारी संख्या में पालकगण उपस्थित हुए।